गौतम गंभीर ने बताया CSK को किन खिलाड़ियों का ऑप्शन ढूंढ़ लेना चाहिए


टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल कप्तानों में शुमार गौतम गंभीर ने 14वें सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की स्ट्रैटजी को लेकर अपना पक्ष रखा है। गंभीर का मानना है कि 2021 आईपीएल के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में सीएसके को शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों के ऑप्शन्स ढूंढने होंगे।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (39 साल) 2020 आईपीएल में प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे थे। बीते आईपीएल में सीएसके की टीम पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, 'उन्हें तुरंत शेन वॉटसन की जगह लेने वाले किसी और खिलाड़ी को चुनने की जरूरत है। सुरेश रैना पिछले सीजन में उपलब्ध नहीं थे, लेकिन इस बार वह टीम के साथ रहेंगे।'

आईपीएल के लिए गुरुवार को चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। उन्होंने कहा, 'अगले आईपीएल के ज्यादातर मैच वे अपने घरेलू मैदान चेपॉक में खेलेंगे। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी किसी ऑफ स्पिनर को शामिल करने की कोशिश कर सकते हैं, क्योंकि हरभजन सिंह को टीम ने रिलीज कर दिया है। टीम को शेन वॉटसन के साथ ब्रावो का भी ऑप्शन तलाशना होगा क्योंकि उनकी उम्र भी बढ़ रही है।'

Popular posts