सीधी बस हादसा: कोई परीक्षा देने निकला था, कोई घर... साबित हुआ आखिरी सफर, देखें तस्वीरें


 मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में मंगलवार को बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां यात्रियों से भरी एक बस पुल से नहर में गिर गई, जिससे 42 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद सात लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए। सीधी जिला मुख्यालय से लगभग 6 बजे रवाना हुई बस से कोई परीक्षा देने निकला था कोई अपने घर जा रहा था। लेकिन यह उनके लिए आखिरी सफर साबित हुआ।

सतना जिला मुख्यालय पर रेलवे और नर्सिंग से संबंधित परीक्षा में शामिल होने के लिए कई स्टूडेंट भी इस बस से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में कई छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक हैं। रास्ते में एक घाटी पर जाम की स्थिति के कारण बस निर्धारित रूट की बजाए नहर के किनारे वाले रास्ते से ले जाई जा रही थी। किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। हादसा सुबह 7-8 बजे के बीच हुआ।  

कम से कम 30 फीट चौड़ी नहर में दुर्घटना के वक्त कम से कम 20 फीट ऊंचाई तक पानी भरा हुआ था। राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कराने के लिए तत्काल प्रशासन सक्रिय हुआ और क्रेन बुलाने के साथ ही बाणसागर बांध जलाशय से पानी की निकासी बंद कराई गई। 

बांध और हादसास्थल के बीच की दूरी लगभग 40 किलोमीटर बताई गई है। पानी की निकासी बंद होने के कुछ समय बाद नहर में जलस्तर घटा और तब बस निकालने के साथ ही मृतकों के शव निकाले गए। राहत और बचाव कार्य में लगभग तीन घंटे का वक्त लगा और रीवा संभाग आयुक्त राजेश जैन के अलावा प्रशासन और पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

बताया जा रहा है कि सड़क नहर के ठीक किनार से गुजर रही है, एक बार जब बस अनियंत्रित हुई तो पानी तक पहुंचने में इसे मुश्किल से कुछ सेकेंड लगे और यात्रियों को संभलने या बाहर कूदने का कोई मौका नहीं लगा।

Popular posts